सैक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, होटल से पकड़ी गई पाक क्रिकेटर की Ex-girl friend

पुणे: पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए विज्ञापन की दुनिया की एक बहुचर्चित मॉडल को पुणे के फाइव स्टार होटल से पकड़ा है। मॉडल को पुलिस ने महिला सुधार गृह भेजा लेकिन वह फरार हो गई। होटल से पकड़ी गई पाक क्रिकेटर की Ex-girl friend

अब पुणे पुलिस मॉडल के फोन को ट्रैक करके उसकी लोकेशन पता करने में लगी हुई है। मॉडल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की गर्लफ्रैंड भी रह चुकी है। जानकारी के मुताबिक भोपाल शहर की रहने वाली यह मॉडल मुम्बई में मॉडलिंग का काम करती है।

24 अक्तूबर को पुणे क्राइम ब्रांच के पास खुफिया जानकारी मिली कि कृष्णा नामक एजैंट कुछ लड़कियों से जिस्मफिरोशी का धंधा करवाता है।

इसके बाद पुलिस ने शहर के फाइव स्टार होटल के रूम नंबर 309 में नकली ग्राहक के जरिए कृष्णा के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कृष्णा के सहयोगी विपुल दहाल को 16,000 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया।

पंजाबकेसरी.इन से साभार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button