प्रेमिका ने तोड़ा रिश्ता, दरवाज़ा तोड़कर पहुंचा प्रेमी, चुरा ले गया पालतू मुर्गा

प्यार की कहानियां भी कमाल होती हैं. कोई प्यार में इस हद तक पागल हो जाता है कि अपना सब कुछ खोने को तैयार हो जाता है. वहीं कुछ लोग प्यार में मिले धोखे के बाद यूं बावले हो जाते हैं कि वो कुछ भी करके अपने पार्टनर से बदला लेना चाहते हैं. एक ऐसी ही दिलचस्प कहानी अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन से सामने आई है.
चोरियां बहुत सुनी होंगी आपने लेकिन शायद ही कभी ऐसा कुछ सुना हो. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप का बदला लेने के लिए उसका पालतू मुर्गा ही चुरा लिया. दिलचस्प ये था कि पुलिस ने उसे ढूंढ भी लिया. खुद किटसैप काउंटी शैरिफ ऑफिस की ओर से इस वाक्ये को शेयर किया गया है, जो सुर्खियों में है.
प्रेमिका ने ब्रेकअप किया, तो प्रेमी ने लिया बदला
मियामी हेरल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने पुलिस को फोन करके कहा कि उसके पूर्व प्रेमी ने उसके घर में आकर पिछला दरवाज़ा तोड़ दिया और घर से पालतू मुर्गा चुरा ले गया. Kitsap County Sheriff ने इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए शख्स को जंगलों के बीच से पकड़ा. पुलिस के मुताबिक वो लगातार चिल्ला रहा था ‘मुझे पॉली मिल गया’. जब पुलिस को शख्स मिला, तो बहुत ही अलग सीन था.
मुर्गा को लेकर रो रहा था प्रेमी
पुलिस ने बताया कि शख्स वहां मुर्गे को पकड़कर रो रहा था. उसने ऑफिसर्स से कहा – मेरे मुर्गे को चोट मत पहुंचाइएगा. पुलिस ने उसे शांत करते हुए कहा कि तुम अपने मुर्गे को पकड़े रहो, हम उसे चोट नहीं पहुंचाने वाले हैं. उसने पुलिस की बातें मानीं और आखिरकार मुर्गे को पेट्रोलिंग वाले वाहन में बिठाया. शख्स को अरेस्ट करने के बाद मुर्गा उसकी मालकिन को लौटा दिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.