प्रदेश में अपराह्न 03ः00 बजे तक एक लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन का किया गया टीकाकरण

लखनऊ: 15 मार्च, 2021 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 90,537 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,28,48,018 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 151 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 1,838 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 908 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसके अतिरिक्त मरीज निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी अस्पतालों मंे अपना ईलाज करा रहे हंै। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,94,855 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, प्रदेश में रिकवरी 98.25 प्रतिशत है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,237 क्षेत्रों में 5,12,754 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,15,912 घरों के 15,30,08,168 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। 


श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश भर में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, मेडिकल कालेज/जिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में अपराह्न 03ः00 बजे तक एक लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों से अपील की है कि जिनकी कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण की द्वितीय डोज छूट गई हो वे वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर अवश्य लगवा लें। उन्होंने बताया कि जो को-माॅर्बिड 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो 60 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के हैं उनके लिए किसी प्रकार की कोई भी शर्त नहीं है वे अपना नजदीकी सेन्टर पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं।


श्री प्रसाद ने बताया कि ग्राम निगरानी समिति/मोहल्ला निगरानी समिति, स्वयंसेवी संगठन एवं जन-प्रतिनिधियों से अपील है कि आपके आसपास जो भी बुजुर्ग हैं उन्हें सेन्टर पर ले जाकर उनका कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण अवश्य करायें, जिससे उन्हें कोराना संक्रमित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।
सम्पर्क सूत्रः- सूचना अधिकारी: इंजेश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button