प्रतिदिन अनुश्रवण सुनिश्चित करते हुये योजनांतर्गत लम्बित समस्त प्रकरणों का कराया जाए समाधान

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशों के क्रम में कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में आगामी 01 फरवरी से 03 फरवरी के मध्य ‘‘पीएम किसान समाधान दिवस’’ आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह समाधान दिवस मुख्य रूप से इनवैलिड आधार तथा आधार के अनुसार नाम सही कराने के लिये आयोजित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव कृषि, डाॅ देवेश चतुर्वेदी ने आज यहां दी।


अपर मुख्य सचिव कृषि ने बताया कि जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पीएम किसान समाधान दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। जिन किसानों का आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, वे दिनांक 01 से 03 फरवरी के मध्य कार्यालय अवधि में अपने विकास खण्ड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड व बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद प्राप्त कर सकता है।

Back to top button