
कानपुर से सटे महाराजपुर में रविवार को बदमाश होने के शक में पीटकर मारे गए युवक की पहचान मंगलवार को भी नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को जनाजा वाली मस्जिद के पास बने कब्रिस्तान में दफन कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की हत्या का वीभत्स तरीका उजागर हुआ। शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं था, जिस पर चोट न लगी हो। पूरे शरीर में कुल नौ चोटें मिलीं। इसमें तीन चोट सिर पर और तीन चेहरे पर थीं। सिर की हड्डी टूटने को मौत की वजह माना गया। सिर की सभी चोटें धारदार और गहराई में थीं। माना जा रहा है कि ऐसी चोट कुल्हाड़ी से आती है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर ही लगता है कि युवक को मार डालने की नीयत से पीटा गया। पीटने वालों में खून सवार था। इधर, पोस्टमार्टम हाउस में शव को पहचानने के लिए शिवराजपुर से कुछ लोग आए थे।
यहां से 35 वर्षीय महेश नाम का शख्स लापता है। चेहरा दिखाया गया, लेकिन वे पहचान नहीं सके। चमनगंज के भी एक परिवार ने पहचानने की कोशिश की लेकिन शव में सड़न और चमड़ी का रंग बदल जाने से पशोपेश में रहे और लौट गए।