पृथ्वी शॉ की शतकीय पारी के दम पर मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में बना ली जगह, यूपी से होगा मुकाबला

Vijay Hazare Trophy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में मुंबई की टीम ने फाइनल में जगह बना ली। मुंबई ने कर्नाटक को इस मैच में 72 रन से हराया और अब खिताबी जीत के लिए उसे यूपी की टीम से भिड़ना है। अब मुंबई और यूपी के बीच फाइनल मुकाबला रविवार यानी 14 मार्च को खेला जाएगा। मुंबई की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का जबरदस्त योगदान रहा। 

पृथ्वी शॉ की पारी से मुंबई को मिली जीत, यूपी से होगा फाइनल मुकाबला

मुंबई की टीम ने कर्नाटक के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.2 ओवर में 322 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की अहम भूमिका रही जो कमाल की फॉर्म में हैं। पृथ्वी ने इस टूर्नामेंट का चौथा शतक लगाते हुए इस मैच में 122 गेंदों पर 7 चौके व 17 छक्कों की मदद से 165 रन बनाए। उनके अलावा इस टीम की तरफ से शम्स मुलानी ने 45 रन जबकि, शिवम दूबे ने 27 रन, अमन हकीम खान ने 25 रन तो वहीं आदित्य तारे ने 16 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की तरफ से विजय कुमार को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन जबकि  आर मोरे, श्रेयस गोपाल व के गौतम ने एक-एक विकेट लिए। 

Back to top button