पुलिस मुख्यालय ने महाकुंभ के लिए सुरक्षा व्यवस्था का खाका किया तैयार, 45 कंपनियों के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव…

पुलिस मुख्यालय ने महाकुंभ के लिए सुरक्षा व्यवस्था का खाका किया तैयार, 45 कंपनियों के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव...

जनवरी 2021 में उत्तराखंड के हरिद्वार में होने जा रहे महाकुंभ के लिए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते महाकुंभ का स्वरूप कैसा रहेगा, इस पर अभी संशय बना हुआ है, लेकिन आयोजन बड़ा होने के कारण पुलिस किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। पुलिस मुख्यालय ने सेंटर पैरा मिलिट्री फोर्स की 30 कंपनी और बाहरी राज्यों से पीएसी की 15 कंपनियों के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। कुंभ स्थल व आसपास अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा का पूरा जिम्मा कमांडो, राष्ट्रीय सुरक्षा बल (एनएसजी), विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) व नागरिक पुलिस के पास रहेगा। अगर महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने पर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं होगी तो मुख्यालय की ओर से और भी सुरक्षा कर्मियों की डिमांड की जा सकती है।

पुलिस की ओर से बनाए गए ये तीन प्लान

महाकुंभ को लेकर पुलिस की ओर से ए, बी और सी तीन प्लान बनाए गए हैं। इसमें 2010 की तर्ज पर हुआ महाकुंभ, कुछ बंधनों के साथ और पूरी तरह से बंधन शामिल हैं। अगर कुंभ मेले के आयोजन में कोई बंदिश नहीं होगी तो और फोर्स की जरूरत पड़ेगी, जबकि कुछ बंदिशों के साथ मेले का आयोजन होता है तो उसके लिए जो फोर्स की डिमांड की गई है, उसी से काम चलाया जा सकता है। अगर अंतिम समय में भी शासन की ओर से कोई निर्णय लिया जाता है या आयोजन में बदलाव किया जाता है, तो इसके लिए भी पुलिस की ओर से पूरी तैयारी की हुई है।

पहली लिस्ट में 780 पुलिसकर्मियों हो चुकी है तैनात

पुलिस महानिदेशक की ओर से पहली लिस्ट में महाकुंभ के लिए 780 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इनमें पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत व बागेश्वर के उपनिरीक्षकों, मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल हैं। दूसरी लिस्ट में निरीक्षकों के नाम शामिल हो सकते हैं। पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी एक दिसंबर से 30 अप्रैल तक रहेगी। महाकुंभ ड्यूटी के लिए उन कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जोकि 2010 के दौरान भी कुंभ ड्यूटी कर चुके हैं। 

पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अलग-अलग प्लान बनाए हैं। जिस स्वरूप में कुंभ मेले का आयोजन होगा, उसी हिसाब से सुरक्षा की डिमांड की जाएगी। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए शासन को सेंटर पैरामिलिट्री व बाहरी राज्यों से पीएसी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button