पुतिन ने दी आतंकियों को धमकी कहा, अभी पूरी ताकत नहीं…

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि रुस सीरिया में सैन्य हस्तेक्षप और बढ़ा सकता है। पुतिन ने आतंकियों को धमकाते हुए कहा है कि हमने अभी पूरी ताकत नहीं दिखाई है। बता दें रूस अब तक आईएसआईएस के ठिकानों पर वॉरप्लेन से 1500 बम बरसा चुका है। सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ हवाई हमले कर रहे रूस ने अब तक 145 छोटे मिशन चलाए हैं। 

पुतिन ने दी आतंकियों को धमकी कहा, अभी पूरी ताकत नहीं...

रशियन लॉन्ग रेंज एविएशन फोर्स के डिप्टी कमांडर जनरल अंतोली कोनोवालोव ने कहा कि आगे की हमले की नई योजना बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button