पीएम मोदी से सीएए पर बोलीं ममता, तो पीएम बोले- दिल्ली आइए वहां बात करेंगे
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल की दो दिन की यात्रा पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।
Also Read : रविवार को होगा न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजर…
मुलाकात के दौरान सीएम ममता ने पीएम नरेंद्र मोदी से नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के मुद्दे पर बात की और कहा कि हम इसके विरोध में हैं। बंगाल सीएए और एनआरसी को स्वीकार नहीं कर रहा है। यह सुनिश्चित होना चाहिए कि कोई भी देश से न निकाला जाए। सरकार को सीएए और एनआरसी पर विचार करना चाहिए।
Also Read : बियर पीने वाली लड़कियों की ये खूबियां जानकर रह जायेंगे दंग, लड़के सोच भी नहीं सकते…
हालांकि इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा कि वो यहां किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली में बात होगी। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता को दिल्ली आने के लिए भी कहा है।
Also Read : नहीं भर पायें है GSTR-1s फॉर्म, तो अब इस तारीख तक बिना किसी लेट फीस के भरिए यह फॉर्म
West Bengal: PM Narendra Modi meets CM Mamata Banerjee in Kolkata. The PM is in Kolkata to take part in 150th anniversary celebrations of the Kolkata Port Trust. pic.twitter.com/gzm2ohEZ9U
— ANI (@ANI) January 11, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और कोलकाता के मेयर और बंगाल के शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद खान ने पीएम नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
Also Read : सर्दियों में ऐसे बेहतरीन स्वाद के साथ बनाए ‘चने का साग’, सभी के मुंह में आ जाएगा पानी..