पीएम मोदी का पलटवार: जब आपने चवन्नी बंद की थी तो मैंने पूछा था?

कर्नाटक : प्रधानमंत्री मोदी गोवा में देशवासियों को संबोधित करने के बाद कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन सोसाइटी (केएलई) के शताब्दी समारोह में बेलगाम पहुंचे।पीएम मोदी का पलटवार: जब आपने चवन्नी बंद की थी तो मैंने पूछा था?

पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार

कर्नाटक के बेलगाम में मोदी ने समारोह में कहा,’राजनीतिक दल भी 100 साल नहीं चल पाते, परिवार भी नहीं बचते। कल्पना कर सकते हैं एक संस्था के 100 साल तक चलने की।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि 2020 के ओलंपिक में केएलई देश के लिए कुछ गोल्ड मेडल जीते। मुझे लगता है आप कर सकते हैं।

मोदी ने दुनिया की 100 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी न होने पर भी चिंता जताई। पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर करने पर कहा,’सरकार ईमानदार लोगों को तकलीफ देना नहीं चाहती।’ उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा,’कांग्रेस के लोग कह रहे हैं 100 और 500 के नोट बंद क्यों किए। आपने जब चवन्नी बंद की थी तो मैंने पूछा था।’

Back to top button