पाकिस्तान बॉर्डर पर सबसे बड़ा ड्रिल करने वाली है भारतीय सेना

formulas-to-success-in-indian-army-55ec6afaaa0f0_exlनई दिल्ली (22 सितंबर):भारतीय थल सेना अगले महीने पाकिस्तान बॉर्डर के पश्चिमी मोर्चे पर अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास करने की तैयारी कर रही है। इसमें सभी हथियार तरह के हथियारों को आजमाने के साथ ही दुश्मन के इलाके में हमला बोलने की तैयारी पर फोकस रहेगा। बताया जा रहा है कि यह सबसे बड़ी एक्सरसाइज अक्टूबर-नवंबर में राजस्थान में होगी। इसके लिए झांसी से लेकर हैदराबाद तक तैनात आर्मी यूनिट्स से जवान भेजे जा रहे हैं। एक्सरसाइज में करीब 30 हजार जवान शामिल होंगे।

नवंबर के आखिर तक चलने वाली इस तरह की बड़ी एक्सरसाइज आमतौर पर 4 साल में एक बार की जाती है।

बताया जा रहा है कि इसका मकसद जंग के वक्त आर्मी में कोऑर्डिनेशन को परखना होता है। इस एक्सरसाइज में करीब 30 हजार जवानों के अलावा सैकड़ों टी-90एस और टी-72 टैंकों को शामिल किया जाएगा। आर्टिलरी गन्स और मल्टीपल लॉन्च रॉकेट भी परखे जाएंगे।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button