आज का पाकिस्तान, 1965 की तुलना में हजारों गुना ताकतवर……….

लाहौर: #URI ATTACK के बाद इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद बुरी तरह बिगड़ चुके हैं। ये बात दोनों मुल्कों की अवाम भी जानती है।

इस बीच PAKISTAN की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने भारत पर निशाना साधा है। जमात-ए-इस्लामी के चीफ सिराजुल हक ने भारत पर ‘वॉर हिस्टीरिया’ फैलाने का आरोप लगाया है। सिराजुल ने ना सिर्फ आरोप लगाया है बल्कि जंग के हालातों में भारत को धमकाया है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, जमात-ए-इस्लामी चीफ सिराजुल हक ने कहा कि अगर युद्ध होता है तो भारत को 1965 की तुलना में हजार गुना मजबूत हो चुके पाकिस्तान का सामना करना होगा। सिराजुल हक ने आरोप लगाया कि भारत कश्मीर में अपने अत्याचारों से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए ‘वॉर हिस्टीरिया’ पैदा कर रहा है।
जमात-ए-इस्लामी के यूथ फेस्टिवल को संबोधित करते हुए सिराजुल ने विश्व समुदाय से इसपर नोटिस लेने की अपील की है। सिराजुल हक ने पाकिस्तान को मिल रही धमकियों पर ध्यान देने की भी अपील की गई है।
जमात चीफ ने चेतावनी दी है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच चुद्ध हुए तो यह केवल दो देशों के बीच ही नहीं होगा। सिराजुल हक ने कहा कि इस युद्ध की आग हर दिशा में फैल जाएगी। इसी वजह से सिराजुल ने विश्व समुदाय से अपील की है कि भारत के खिलाफ कदम उठाकर युद्ध की आशंकाओं को खत्म किया जाए।
सिराजुल हक ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। जमात चीफ ने कहा कि भारत काफी समय से उग्रवाद से जूझ रहा है। हिंदू कट्टरपंथी धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों जैसे मुस्लिम, सिख और क्रिस्चनों के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार करते हैं। आर्थिक मोर्च पर भारत गरीबी से प्रभावित है और लाखों नागरिक खाली पेट सोने को मजबूर हैं। सिराजुल ने कहा कि ऐसे में भी मोदी अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए पाकिस्तीन के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।
गौरतलब है कि जमात-ए-इस्लामी चीफ सिराजुल हक का अक्सर पीएम मोदी और भारत के विरुद्ध विवादित बयान आता रहता है। मोदी की पाकिस्तान की यात्रा पर सिराजुल हक ने कहा था कि क्या पाक को खाला का घर समझकर आ गए मोदी। यही नहीं, हक ने मोदी पर 1 अरब रुपए का इनाम देने की घोषणा भी कर दी थी।