पुतिन का दावा: चाहे जैसी भी हो अमेरिका की ढाल, हम निपट लेंगें

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूसी परमाणु आक्रमण प्रणाली अमेरिका की मिसाइल रोधी ढाल को पार करने में सक्षम हैं, जिसे अमेरिका ने रूस की यूरोपीय सीमा सहित विश्वभर में तैनात किया है।
पुतिन ने शुक्रवार को अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने मिसाइल सुरक्षा प्रणाली तैनात करने के अमेरिका के निर्णय के जवाब में अपनी आक्रमण प्रणाली के आधुनिकीकरण का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, “हमने अपने ‘न्यूक्लियर ट्रियाड सिस्टम्स’ में व्यापक सुधार किया है और यह प्रणाली अमेरिका की मिसाइल रक्षा प्रणाली से कहीं ज्यादा प्रभावशाली है।”
उन्होंने कहा, “मैं जोर देकर कहता हूं कि हम अपने सभी समझौतों का पूरा पालन करते हैं।”
पुतिन ने साथ ही पश्चिम के साथ हथियारों की दौड़ में शामिल होने से इंकार किया है। पुतिन ने कहा कि वह देश के संसाधनों को इस दौड़ में नहीं लगाएंगे।