पत्नी को न्यूड कर सड़क पर घुमाया, वायरल हो रही वीडियो…

इंदौर: रावटी के पास मेघलाखाली में निर्वस्त्र घुमाए जाने वाली महिला के साथ उस दिन पति सहित अन्य लोगों ने क्रूरता की इंतहा कर दी थी।img_20161116102126fdefdf

उसने बताया कि उस दिन लाठी और धारदार हथियार लिए लोगों ने उसे करीब एक घंटे तक सड़कों पर घुमाते रहे थे। इस दौरान लोग मदद की बजाय मोबाइल पर वीडियो बना रहे थे।

उस दिन ऐसी जानकारी आई थी सामने
23 वर्षीय विवाहिता के मेघलाखाली निवासी 24 वर्षीय बहादुर मईड़ा से प्रेम संबंध थे। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में वह रतलाम के पास धभाईपाड़ा में रिश्तेदार के यहां आई थी। 28 अक्टूबर को प्रेमी के साथ भाग गई तो परिजन ने दीनदयाल नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
महिला को पति व ससुराल वाले तलाश रहे थे। वह मऊड़ीपाड़ा में बहादुर मईड़ा के साथ मिल गई। पति, ससुर तथा अन्य रिश्तेदारों ने वहीं दोनों की पिटाई की और पकड़कर गांव ले गए। गांव में एक बार फिर दोनों की पिटाई की और युवक के घर के सामने ले जाकर दोनों के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद लाठी और हथियारों के बल पर निर्वस्त्र दोनों काे करीब एक घंटे तक जुलूस निकाला गया। इसके बाद दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और लकड़ी से जमकर पीटा गया।
महिला ने बताया उसकी तीन बहनें और दो भाई हैं। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। पति मारपीट करता है, परंतु इस घटना के बाद भी वह उसी के साथ रहना चाहती है। आरोपी सालिया गामड़, गुड्डू गामड़, कालू गामड़, सोहन गामड़ व मोहन गामड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें 23 नवंबर तक न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। वहीं बहादुर को कोर्ट ने 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बहादुर की रिपोर्ट पर 13 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया। एसपी अविनाश शर्मा ने इसे सूचना संकलन में लापरवाही माना।

https://youtu.be/axwhmLk2-Xc

Back to top button