पंजाबी सिंगर जेजी-बी किसानों का समर्थन करने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंचे

सिंगर जेजी-बी आज किसानों का समर्थन करने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंचे हैं. बता दें कि किसानों के समर्थन में पंजाबी कलाकारों का आना जारी है. कुछ दिनों पहले दिलजीत दोसांझ भी सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे.

पंजाब में आढ़तियों ने 4 दिन मंडियों को बंद रखने का फैसला लिया है. एक आढ़ती ने बताया कि किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए आढ़तियों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. इसके खिलाफ मंडियां बंद रखी जाएंगी. मोहाली की मंडी की तस्वीर देखिए.

गाजीपुर बॉर्डर किसानों के प्रदर्शन की वजह से अब दोनों तरफ से बंद है, जिसकी वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया है. दिल्ली पुलिस ने पहले बताया था कि किसानों के प्रदर्शन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर को दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आने वालो के लिए बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक को निजामुद्दीन, अक्षरधाम की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है.

किसानों के प्रदर्शन की वजह से चिल्ला बॉर्डर को दिल्ली पुलिस ने बंद रखा है. नोएडा और गाजियाबाद की तरफ से दिल्ली आ रहे ट्रैफिक को इधर से आने की इजाजत नहीं है.

Back to top button