पंचायत चुनाव: CM अखिलेश ने फेसबुक पर दी बधाई, मायावती ने भी कहा- ‘जय भीम’


मायावती ने फेसबुक पर दी बधाई
वहीं, 2013 में हुए लोकसभा चुनाव में खाता न खोलने वाली बसपा का प्रदर्शन भी चौंकाने वाला है। पार्टी के प्रत्याशियों ने मानों हार की पूरी कसर निकाली हो। प्रदेश में बसपा के दोबारा से ऊभरने पर खुश पार्टी मुखिया मायावती ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है, ”उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत चुनाव में बसपा ने शानदार प्रदर्शन किया, आप सभी को बधाई, जय भीम…।”
बीजेपी को मिला उम्मीद से कम समर्थन
यूपी में पंचायत चुनाव के नतीजे वाकई चौंकाने वाले हैं। सपा-बसपा के अलावा पहली बार चुनाव लड़ी रही ओवैसी की पार्टी ने भी अपना खाता खोला। वहीं कांग्रेस ने भी अपनी स्थिति अनुसार ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। इन सब के बीच अगर हम बीजेपी की बात करें, यहां तो पार्टी को गहरा झटका लगा है। 2017 विस चुनाव में सरकार बनाने का सपना देख रही बीजेपी को उम्मीद से बहुत कम समर्थन मिला।
मामूली अंतर से हारी बीजेपी
उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पंचायत चुनाव के परिणामों पर संतोष जताया है। उनका दावा है कि अब तक मिली सूचनाओं के आधार पर पार्टी पिछली बार की तुलना में 58 सीटों से बढ़कर 531 सीटों पर विजयी हो चुकी है। करीब एक हजार से अधिक स्थानों पर मामूली अंतर से हम दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि पूरे परिणाम आने के बाद पार्टी समीक्षा करेगी और जहां कमियां रह गई है, उनपर विचार-विमर्श करके आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।