न्यूजीलैंड का यह गेंदबाज सिर्फ कोहली का विकेट लेने के लिए इतना दिन से कर रहा इंतजार

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब फिट हैं. वह शुक्रवार से वेलिंग्टन में शुरू हो रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं. बोल्ट भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट चटकाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं.

मैच से पहले बोल्‍ट ने कहा कि वो भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को आउट करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद वह भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे. छह हफ्ते तक टीम से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले इस तेज गेंदबाज ने शुरुआती टेस्ट से पहले अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया.

यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर में पलटा मैच का पासा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2 रन से जीती

शुरुआती टेस्ट के लिए वेलिंग्टन पहुंचे 30 साल के बोल्ट ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘जब भी मैं खेलता हूं तो मेरी कोशिश उनके (कोहली) जैसे बल्लेबाज को आउट कर खुद को साबित करने की होती है. मैं उनको आउट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. लेकिन वह कमाल के खिलाड़ी हैं. सबको पता है कि वह महान खिलाड़ी हैं.’

न्यूजीलैंड को पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया था और उनके लिए भारत भी कठिन चुनौती पेश करेगा. बोल्ट ने कहा, ‘वह मजबूत टीम है और आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में शीर्ष पर है. वे इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि उन्हें कैसे खेल खेलना है. ऑस्ट्रेलिया में हमारे लिए मुश्किल समय था. यह देख कर अच्छा लग रहा है कि हम वापसी कर रहे हैं.’

बेसिन रिजर्व मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, जहां बोल्ट भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं. न्यूजीलैंड के लिए 65 टेस्ट में 256 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं अच्छे विकेट के हिसाब से तैयारी कर रहा हूं. आमतौर पर यहां की पिच अच्छी होती है और मैच आखिर (पांच दिन) तक चलता है. मुझे यहां खेलना पसंद है. मैं मैच शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं.’

बोल्ट ने कहा कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत से 0-5 से हारना निराशाजनक था, लेकिन टीम ने वनडे में वापसी की और 3-0 से जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो हुआ सो हुआ. मैं पिछले छह हफ्ते को पीछे छोड़ चुका हूं और वह करने की कोशिश कर रहा हूं जिस पर मेरा नियंत्रण है.’

भारत 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा. भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया इसकी भरपाई टेस्ट सीरीज में करने के लिए बेताब है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button