मोदी सरकार को नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका

जी हाँ!! आम जनता की परेशानी को देखते हुए नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को दिया तगड़ा झटका | NOTE BAN पर देशभर में मचे हंगामें के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर बड़ा बयान दिया है। कोर्ट का कहना है कि आगामी दो दिसम्बर को वो नोटबंदी के खिलाफ सारी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।  बता दें कि कोर्ट पहले भी नोटबंदी को लेकर सवाल उठा चुका है।

मोदी सरकार को नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका
सुनवाई के दौरान CJI ने केंद्र से पूछा, अब देश में हालात कैसे हैं, अब तक कितने रुपये जमा हुए हैं. अगर दस लाख करोड़ जमा हो जाएं तो क्या सरकार इसे अपनी सफलता मानेगी?  किसानों को लेकर बीज आदि के लिए क्या कदम उठाएं गए हैं? केंद्र की ओर से AG मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया – हालात अब बेहतर हो रहे हैं. बैंकों में लाइन कम हो गई है। 10 दिनों में ही 16 लाख करोड़ में से 6 लाख करोड जमा हुए हैं।
मोदी सरकार को नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका
एजी ने कहा – सरकार को कुल 10 लाख करोड़ जमा होने की उम्मीद है। बैंकों के पास ज्यादा पैसा होगा और लोन के लिए ब्याज दर कम होगी। देश के हर हिस्से में डिजिटल मनी का इस्तेमाल हो रहा है। दुनिया में कैश मार्केट GDP का 4 फीसदी है और भारत में 12 फीसदी है। 70 साल में जो पैसा इकट्ठा हुआ है हालात सामान्य होने में 20-30 दिन लगेंगे।
मोदी सरकार को नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका
एजी ने कोर्ट को बताया कि दिक्कत कैश को ट्रांसपोर्ट करने की है. सरकार हालात पर रोजाना नहीं बल्कि घंटे के हिसाब से नजर रख रही है. AG ने कहा कि हाईकोर्ट में चल रहे मामलों पर रोक लगानी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि अलग-अलग मांगों को लेकर लोग कोर्ट पहुंचे हैं. लिहाजा हम रोक नहीं लगाना चाहते। अगली  सुनवाई 2 दिसंबर को होगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button