
नोटबंदी पर सर्वे में हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं। अभी तक खबरें आ रही थी कि 500-100 के नोटबैन से देश में हालात बिगड़ रहे हैं। दंगों तक की स्थिति बन सकती है।
भारतीय सेना की ताबड़तोड़ फायरिंग से, भागने लगे पाक सैनिक
नोटबंदी पर सर्वे
हालांकि livetoday.online के ऑनलाइन सर्वे के नतीजे इसके उलट आए हैं। ऑनलाइन सर्वे में सवाल पूछा गया था कि 500 और 1000 के नोट पर बैन क्या सही है?
आज सिर्फ बुजुर्गों के लिए खुलेंगे बैंक, आसानी से बदल सकेंगें नोट
इस सवाल के जवाब में 92 फीसदी लोगों ने माना कि यह बिल्कुल सही फैसला है। इन लोगों ने माना कि भले ही अभी थोड़ी परेशानी हो, लेकिन यह फैसला कालेधन के खिलाफ सख्त चोट करने वाला है।
इससे पहले livetoday.online के ऑनलाइन सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी के किसी फैसले को इतना व्यापक समर्थन नहीं मिला है।
इन लोगों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने बिल्कुल सही फैसला किया है। अचानक हुए इस फैसले से कालेधन की रीढ़ पर चोट हुई है। यही वजह है कि देशभर में जमा कालाधन अब नदियों-नालों में फेंका जा रहा है।
वहीं, मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध करने वाले लोग भी हैं। आठ फीसदी लोगों ने इस फैसले का खुलकर विरोध किया है। इन लोगों का मानना है कि यह फैसला बेकार है। इससे कालेधन पर असर नहीं होगा।
livetoday.online के सर्वे के अनुसार…