नोटबंदी के बाद सिर्फ UP के 10 हजार खातों में जमा हुए करोड़ों रुपये…

500 और 1000 के नोटों पर लगे बैन के बाद से केवल उत्तर प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा अकाउंट में अब तक करोड़ों रुपए जमा हो गए हैं। खबरों के अनुसार इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय ने खुद आयकर विभाग को दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जल्द ही इस संबंध में एक साथ छापेमारी करेगा।
बता दें उत्तर प्रदेश में सभी बैंक अकाउंट पर आयकर की पैनी नजर है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक 10 हज़ार से ज्यादा लोगों का डाटा आयकर को भेजा गया है। अकेले राजधानी लखनऊ में 1000 से ज्यादा संदिग्ध बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपए जमा हुए हैं। वित्त मंत्रालय ने आयकर मुख्यालय को इसकी सूची भेजी है और फौरन छापेमारी का निर्देश दिया है।