
नई दिल्ली (1 अक्टूबर) : नेपाल में केबल ऑपरेटरों ने भारतीय चैनलों का प्रसारण शुरू कर दिया है। दरअसल नेपाल सरकार के सख्त कदम उठाने के बाद केबल ऑपरेटरों ने भारतीय चैनलों को दिखाना शुरू किया है।
नेपाल सरकार ने प्रसारण प्रसारण बंद करने को गैर कानूनी ठहराते हुए केबल ऑपरेटर्स से मंगलवार को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था।
गौरतलब है कि नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद से मधेशी उसका विरोध कर रहे हैं। भारत ने नेपाल से संविधान में संशोधन करने को कहा, जिसे नेपाल ने न सिर्फ ठुकरा दिया बल्कि अपनी संप्रभुता पर हमला माना।
संविधान के विरोध में मधेशियों का आंदोलन जारी है। आलम यह है कि नेपाल के कई हिस्सों में जरूरी सामान नहीं पहुंच पा रहा। नेपाल का आरोप है कि भारत आर्थिक नाकेबंदी कर रहा है।
नाकेबंदी से खफा पहाड़ी जनता ने मंगलवार को काठमांडू में भारत विरोधी नारे लगाए और विरोध में चैनल बैन कर दिए गए थे।