नीतीश ने फिर की नोटबंदी की तारीफ, लेकिन…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बार फिर नोटबंदी की तारीफ की। यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए नीतीश ने यह भी कहा कि मोदी सरकार को अब बेनामी संम्पत्तियों और शराब बिक्री पर भी कार्रवाई करना चाहिए, क्योंकि ये ही कालेधन का बड़ा स्रोत है।nitish-kumar

वहीं नीतीश कुमार व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कथित मुलाकात की खबर मीडिया में आने के बाद राजनीति तेज हो गई है। जदयू ने इसका प्रतिवाद किया है। प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसे अफवाह करार देते हुए आज कहा कि यह महागठबंधन के घटक दलों में मदभेद पैदा करने की कोशिश है।

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है। जदयू व उसके सहयोगी एकमत हैं। इस एकता को तोड़ने की कोशिश में विपक्ष लगा है। इसके लिए वह अफवाहों का सहारा ले रहा है। लेकिन, उसकी मंशा कामयाब नहीं होगी।

इसके पहले राजद नेता व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा कि मुद्दाविहीन भाजपा का मकसद हमारी सरकार को अस्थिर करना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात की खबर को तेजस्वी ने भी खारिज कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button