निष्क्रिय EPF खातों में जमा है 43 हजार करोड़ : सरकार

download (1)नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बताया कि निष्क्रिय ईपीएफ खातों में 43 हजार करोड़ रूपये की राशि पड़ी है। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंदारू दत्तात्रेय ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015-16 में 98 फीसदी ईपीएफ दावों का निपटान 20 दिन के भीतर किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवधि में ऐसे 118.66 लाख मामले निपटाए गए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निष्क्रिय और बिना दावे वाले ईपीएफ खातों में अंतर है और सरकार ने एक सदस्य का एक ईपीएफ खाता योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि इसके तहत ईपीएफओ हर कामगार को एक यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन ) उपलब्ध कराता है।

दत्तात्रेय ने बताया कि सरकार ने इसके लिए विनिर्माण कामगारों को प्राथमिकता दी है। उन्हें यह यूएएन नंबर दिया जाएगा ताकि वे लाभों को हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि दिल्ली तथा हैदराबाद में आटो रिक्शा और रिक्शाचालकों के लिए एक पायलट परियोजना चलायी जाएगी। उन्होंने बताया कि ईपीएफओ ने वर्ष 2013-14 में 123.36 लाख , वर्ष 2014-15 में 130.21 लाख दावों का निपटान किया। उन्होंने साथ ही बताया कि वर्ष 2015-16 में कुल 118426 ईपीएफ निपटान मामले लंबित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button