नाबालिग की अश्लील फोटो खींच किया BLACKMAIL

phpThumb_generated_thumbnail (8)एजेन्सी/शौच करने जंगल में गई किशोरी के साथ पडोसी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी हवस का शिकार बना लिया।  यही नहीं उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसे बदनाम करने व उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी तक दी। 
 
घटना से बुरी तरह डरी सहमी किशोरी ने आरोपी युवक द्वारा लगातार परेशान किए जाने के बाद शनिवार को माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। किशोरी यह घटना 6 महीने पुरानी होना बता रही है। 
 
पुलिस के अनुसार जवाहर नगर निवासी 14 वर्षीय किशोरी शनिवार शाम अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची और पड़ोस में रहने वाले मोंटू, अजय, सोनू व पवन पर रेप का आरोप लगाया। 
 
किशोरी ने अपने बयानों में पुलिस को बताया कि वह करीब 6 महीने पहले शाम को वह शौच करने जंगल में गई थी। वहां पर मोंटू अपने दोस्त अजय, सोनू व पवन के साथ पहुंचा। आरोपी मोंटू ने उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील फोटो खींच ली। 
 
घटना के बारें में किसी को बताने पर आरोपी ने उसे बदनाम करने व उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद मासूम गुमसुम रहने लगी। 
 
परिजनों के लगातार पूछने व आरोपी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती बताई। 
 
इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे।  पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी व उसके दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button