नडाल चीन ओपन के फाइनल में
बीजिंग। विश्व के आठवें वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल चीन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं।
नडाल विश्व के 28वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी फाबियो फोगनिनी को सेमीफाइनल में 7-5, 6-3 से सीधे सटों से हराकर फाइनल में पहुंच गए हैं। इससे पहले नडाल ने क्वार्टर फाइनल में जैक सॉक को 3-6, 6-4, 6-3 से हराया था। नडाल और सॉक के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी। नडाल ने सेमीफाइनल से पहले फाबियो की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बताया।