धोनी ने किया खुलासा, करियर में इस गेंदबाज ने किया सबसे ज्यादा परेशान
लंदन। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने खुलासा किया कि उन्हें अपने करियर में किस गेंदबाज का सामना करने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई। धोनी को रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का सामना करने में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
धोनी ने विराट कोहली फाउंडेशन के कार्यक्रम में सवालों के जवाब के दौरान कहा, ‘मेरी तकनीक बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए मुझे लगभग सभी तेज गेंदबाजों ने परेशान किया, लेकिन अख्तर के सामने मुझे सबसे ज्यादा परेशानी होती थी।’ होस्ट एलन विल्किन्स ने पूछा, ऐसा क्यों होता था, इसके जवाब में धोनी ने कहा- इसका मुख्य कारण यह है कि वो बहुत तेज गेंद डालते थे। वो यॉर्कर के अलावा बाउंसर भी डालते थे, लेकिन वे बीमर कभी नहीं करते थे। उनके खिलाफ अंदाजा लगाना मुश्किल होता था कि वे अगली गेंद कौनसी डालेंगे।
यह भी पढ़े: धवन ने कमाई के इस मामले में विराट को भी पीछे छोड़ा
धोनी ने अपने करियर में अख्तर का सामना मात्र 10 बार किया। वे पांच टेस्ट तथा पांच वन-डे में अख्तर के खिलाफ खेले, लेकिन इतने कम मैचों में ही उन्होंने यह फैसला ले लिया कि उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किस गेंदबाज ने किया।