दोस्ती पर एकता का नया धारावाहिक जल्द

मुंबई| बालाजी टेलीफिल्म्स 28 सितंबर को एक नया धारावाहिक ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां’ शुरू करने जा रहा है। यह धारावाहिक दोस्ती पर आधारित है। टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला यह नया धारावाहिक जमशेदपुर में रहने वाले तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है। इसमें कोयल, राज और माधवन के बीच एक-दूसरे से अलग होने के बावजूद गहरी दोस्ती है।
माधवन और राज के साथ कोयल की दोस्ती बहुमूल्य है, जिसे वह सच्चा मानती है और वह अपने वादों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
एकता कपूर द्वारा निर्मित इस धारावाहिक में श्रीतमा मुखर्जी, वैभव रॉय और गौतम गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
श्रीतमा ने एक बयान में कहा, “बंगाली होने के नाते यह मेरा पहला शो होगा जहां मैं बंगाली किरदार निभा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे कोयल के किरदार से जोड़ पाएंगे।”