देश में 11 राज्यों में रिकवरी से अधिक कोविड के नए मरीजों की बढ़ी संख्या, अब तक इतने लोगों की हो चुकी मौत

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के मरीजों की रफ्तार अब और भी तेज होती जा रही है. मंगलवार को 11 राज्यों में रिकवरी से अधिक कोविड के नए मरीजों की संख्या बढ़ी. बीते 24 घंटे में देशभर में 13 हजार 742 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक पाई गई. इस  बीच 14 हजार 37 लोग रिकवर हुए. बीते दिन 104 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान से हाथ धो दिया है. बीच 24 घंटे में सबसे अधिक महाराष्ट्र में 6,218 कोविड संक्रमित पाए गए. महाराष्ट्र के अब सभी 36 जिलों में कोरोना ने फिर से तेज होती जा रही है.  सबसे अधिक पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, अमरावती जैसे जिलों में केस मिल रहे हैं.

जंहा इस बात का पता चला है कि देश में अब तक कोविड से 1 करोड़ 10 लाख 30 हजार 176 संक्रमित हो गए हैं. अब तक 1 करोड़ 7 लाख 26 हजार 702 लोग इस वायरस को मात देकर रिकवर हो चुके है. वहीं, 1 लाख 56 हजार 567 लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है. फिलहाल देश में 1 लाख 46 हजार 907 एक्टिव संक्रमित हैं. मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 1 करोड़ 21 लाख 65 हजार 598 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

3 राज्यों में कोरोना के 2 नए वैरिएंट की पुष्टि: मिली जानकारी के अनुसार देश 3 राज्यों में कोविड के 2 नए वैरिएंट देखने को मिले हैं. महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में कोविड के दो म्यूटेटेड वैरिएंट N440K और E484K मिले हैं. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में इन दिनों कोरोना के केसों में बढ़ोतरी वायरस के इन्हीं स्वरूपों की वजह से हो रही है.

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-

1. महाराष्ट्र में मंगलवार को 6,218 लोग कोविड की चपेट में आ चुके है. 5,869 मरीज ठीक हुए और 51 की जान चली गई. अब तक 21 लाख 12 हजार 312 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 20 लाख 5 हजार 851 लोग ठीक हो चुके हैं. 51 हजार 857 ने इस महामारी से जान गंवाई है. 53 हजार 409 मरीजों का अभी उपचार किया जा रहा  है.

2. केरल में मंगलवार को 4,034 नए संक्रमितों की पहचान हुई. 4,823 मरीज ठीक हुए और 14 संक्रमितों ने जान गंवाई. यहां अब तक 10 लाख 40 हजार 904 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 9 लाख 81 हजार 835 मरीज ठीक हो चुके हैं. 4,120 ने जान गंवाई है, जबकि 54,665 का इलाज चल रहा है.

3. दिल्ली में मंगलवार को 145 नए मरीज मिले और 130 ठीक हुए. दो की मौत भी हुई. यहां अब तक 6 लाख 38 हजार 173 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6 लाख 26 हजार 216 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 903 मरीजों की मौत हो गई. 1054 का इलाज चल रहा है.

Back to top button