देशभर मेंं आज से ट्रक-ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल

truck-transportationनई दिल्ली( 1 अक्टूबर): आज से देशभर में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट ने हड़ताल का ऐलान किया है। देश भर से टोल प्लाजा को हटाने और एनजीटी के विरोध में आज से हड़ताल बुलाया गया है।

क्या है मांग

टोल से सरकार को राजस्व के रूप में 14 हजार करोड़ रुपए मिलते हैं, जबकि इन पर वाहनों को रोकने पर 86 हजार करोड़ रुपए का डीजल और समय की बर्बादी हो रही है। एसोसिएशन की यह मांग है कि सरकार टोल प्लाजा खत्म कर टोल परमिट जारी करे। इससे सरकार को करीब 15 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा।

आरटीओ बैरियर पर निर्धारित क्षमता से 5 प्रतिशत की छूट मिले, शासकीय विभागों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार निर्धारित माल परिवहन कराया जाए, आरटीओ उड़नदस्ते बंद हो, टीडीएस कटौती बंद की जाए आदि मांगे शामिल हैं।

 
 
 
Back to top button