देखिए, भज्जी और गीता के वेडिंग कार्ड की पहली झलक

harbhajan-singh-and-geeta-basra-नई दिल्ली (1 अक्टूबर) :टीम इंडिया के सदस्य हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा 29 अक्तूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, ये ख़बर हमने बुधवार को ही आप को दे दी थी। अब हरभजन और गीता की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है।

शादी का कार्ड आकर्षक लाल रंग के डिब्बे में पैक है। इस पर सुनहरे रंग का रिबन लगा हुआ है। नीचे की ओर आमंत्रित मेहमान का नाम लिखा हुआ है। कार्ड के अंदर कवर के बीच में सुनहरे रंग की मेटल प्लेट पर हरभजन और गीता के नाम के शुरुवाती अक्षर ‘जी’ और ‘एच’ उभरे हुए है।

कार्ड के अंदर ही हिंदी देवनागरी में ‘ॐ’ भी उकेरा गया है। कार्ड के साथ एक एडमिट कार्ड भी है जिसे मेहमानो को दिल्ली के फाइव स्टार होटल में होने वाले रिसेप्शन में अंदर आने के लिए अपने साथ लेकर आना होगा।

आपको बताते चलें कि हरभजन सिंह और गीता बसरा के अफेयर की खबरें 2008 में दुनिया के सामने आई। आईपीएल मैच के दौरान गीता बसरा हरभजन सिंह को चीयर्स भी करती नजharbhajan-geetaर आईं। इसके बाद कई इवेंट्स में दोनों को साथ-साथ स्पॉट किया गया। यहां तक कि हरभजन की बहन की शादी में भी गीता दिखाई दी थीं।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button