दीपिका पादुकोण के बाद JNU हिंसा पर अजय देवगन ने कही सही और सटीक बात…
मंगलवार रात को जेएनयू में छात्रों के प्रदर्शन के बीच खड़ी नजर आईं दीपिका पादुकोण बुधवार सुबह से ही सुर्खियों में आ गईं. जेएनयू हिंसा के विरोध में हो रहे इस प्रदर्शन में दीपिका के पहुंचने को लेकर जहां कई लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं उनकी फिल्म ‘छपाक’ को बायकॉट करने की मुहिम तक चलाई जा रही है. अब बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने भी जेएनयू हिंसा पर अपना कमेंट दिया है. अजय देवगन ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है और जेएनयू पर हुआ हमला बहुत दुखद है.
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन ने कहा कि रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में जो कुछ भी हुआ उसके लिए कौन जिम्मेदार है इसके बारे में उन्हें स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं है क्योंकि खबरों के मुताबिक विरोधाभासी बातें सामने आ रही हैं. अजय ने आगे कहा, “मैं सुबह से खबर देख रहा हूं. यह बहुत विरोधाभासी है. अभी तक हमें यह पता नहीं चल पाया है कि किसने क्या किया. इसलिए जब तक यह साफ नहीं है मुझे नहीं पता कि इस पर टिप्पणी कैसे करूँ. जो कुछ भी हो रहा है वह अत्यंत दुखद है.”
यह भी पढ़ें: छपाक का भारी विरोध, फिर भी दीपिका को हो गया बहुत बड़ा फायदा
उन्होंने कहा, “जो भी यह कर रहा है गलत कर रहा है. हिंसा किसी चीज का समाधान नहीं है, यह केवल हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहा है. इसके पीछे क्या एजेंडा है अगर आपको पता है तो कृपया मुझे बताइये क्योंकि खबरों में जो कुछ भी आ रहा है वह स्पष्ट नहीं है.”