दिल्ली से 3.25 करोड व गोवा से 23 लाख के नये नोट जब्त…

नोटबंदी के बाद देश में रोजाना कहीं ना कहीं से कालाधन पकडा जा रहा है। दिल्ली में आज एक होटल से 3.25 करोड रुपए के नोट बरामद किए गए। क्राइम ब्रांच और आईटी ने ज्वाइंट कार्यवाही कर दिल्ली के करोल बाग स्थित एक होटल पर छापेमारी की।

अब रोजगार पर भी भारी पड़ी नोटबंदी की मार…

karol_bagh_story_647_121416092423 इस छापेमारी में 500 और 1000 के पुराने नोट बरामद किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी दिल्ली के करोल बाग स्थित तक्ष इन में कालाधन है। सूचना पाकर क्राइम ब्रांच और आईटी की टीम होटल तक्ष इन पहुंची। त

क्ष इन होटल में पांच लोगों ने 2 कमरे किराए पर ले रखे थे। जब उन कमरों की छानबीन की गई तो वहां से 3.25 करोड के 500 और 1000 के पुराने नोट मिले। बताया जा रहा है कि जब्त किया गया रुपया मुंबई के किसी हवाला कारोबारी का है।

वहीं महाराष्ट्र के ठाणे से कल पुलिस ने 1 करोड रुपए की कीमत के नए नोट जब्त किए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button