दिल्ली की रामलीला में पीएम मोदी पर ‘महाभारत’

प्रramleela-5605130a81e7d_exlstधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली में एक नया विवाद पैदा हो गया है।

रामलीला में मोदी को बुलाए जाने से नाराज कांग्रेसी नेता जेपी अग्रवाल ने रामलीला ग्राउंड समिति के मुख्य संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि शुक्रवार को रामलीला ग्राउंड समिति की बैठक में दिल्ली में होने वाली रामलीला में पीएम मोदी को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने का प्रस्ताव रखा गया।

यह प्रस्ताव जेपी अग्रवाल को पसंद नहीं आया और मीटिंग में उन्होंने इसका विरोध किया। जबकि समिति के अन्य सदस्य पीएम मोदी को बुलाए जाने के पक्ष में थे। इससे नाराज जेपी अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

 

विवाद के बारे में रामलीला ‌समिति के अध्यक्ष ओपी कात्याल ने बताया कि जब अन्य सदस्यों ने पीएम मोदी को बुलाने का प्रस्ताव बैठक में रखा तो जेपी अग्रवाल ने इसका विरोध किया।

अन्य सदस्यों ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता और पीएम का निमंत्रण रद्द नहीं किया जा सकता तो उन्होंने अपने पद से ही इस्तीफा दे दिया।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में अपने आयरलैंड दौरे पर संस्कृत और धर्मनिरपेक्षता पर जो बयान दिया था कांग्रेस पार्टी ने उसका भी जमकर विरोध किया था।

कांग्रेस का आरोप था कि विदेशों में भारत की धर्मनिरपेक्षता पर इस तरह की टिप्पणी असल में 130 करोड़ धर्मनिरपेक्ष भारतीयों का अपमान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button