दिग्विजय ने ट्वीट की थी भागवत के साथ फोटो, ओवैसी ने बताया मुस्लिमों का अपमान

नई दिल्ली. कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत और एआईएमआईएम प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी कीdigvijay_1443062356 फोटो शेयर की है। इस फोटो पर अब विवाद खड़ा हो गया है। ट्विटर पर भागवत के साथ फोटो शेयर किए जाने को ओवैसी ने मुसलमानों का अपमान बताया है। दिग्विजय ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें आधा चेहरा भागवत और आधा ओवैसी का लगाया गया है।
ओवैसी ने क्या कहा?
ओवैसी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता ने आरएसएस नेता के साथ एक मुस्लिम का फोटो दिखा कर धर्म के सभी लोगों को अपमान किया है। उन्होंने कहा, ”मेरी फोटो महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन ऐसा करना सभी मुसलमानों का अपमान है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि किस आधार पर मुसलमानों की तौहीन की जा रही है। आप तो (दिग्विजय) नरेंद्र मोदी को अपने बच्चे की शादी में बुलाते हैं। फोटो पोस्ट करते हैं।” इसके साथ ही ओवैसी ने पूछा है, ”क्या कांग्रेस पार्टी इस बात का जवाब देगी कि उसके सत्ता में रहते हुए सामाजिक ताना-बाना कितना मजबूत रहा। बिहार के भागलपुर और असम में कत्ल-ए-आम हुए। बाबरी मस्जिद कांड हुआ। 1992 में दिसंबर और जनवरी महीने में जब मुंबई में दंगे हुए थे, तो उस वक्त कांग्रेस की ही सरकार थी। यह वही पार्टी है जो श्रीकृष्णा कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने में फेल रही।” उन्होंने दावा किया कि एआईएमआईएम एक ऐसी पार्टी है जो बीजेपी और आरएसएस का विरोध कर रही है।
दिग्विजय ने क्यों शेयर की ऐसी फोटो
फोटो शेयर करने के साथ ही कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है,”धार्मिक उन्माद के दो चेहरे जो इस देश की सामाजिक ताने-बाने को तबाह करने में लगे हुए हैं।” कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें यह फोटो उनके एक फ्रेंड ने भेजी है, जिसे वह शेयर कर रहे हैं।

 

 

Back to top button