नई दिल्ली। दादरी कांड पर सभी राजनीति जारी है। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर एक रेडियो संदेश जारी किया है इस रेडियो संदेश में वह नेताओं पर जहरीली राजनीति करने का आरोप लगाया गया है जबकि लोगों से सांप्रदायिकता से दूर रहने की अपील की गई है।
अखलाक का परिवार ने छोड़ा गांव
इस बीच दादरी में हिंसा का शिकार हुए अख़लाक के परिवार ने अपना गांव छोड़ दिया है। पूरा परिवार दिल्ली के सुब्रतो पार्क में वायु सेना परिसर में शिफ्ट हो गया है। दरअसल, अख़लाक़ के बड़ा बेटा सरताज वायुसेना में काम करता हैं।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने गोमांस खाने की अफवाह की वजह से वायुसेना कर्मी के पिता की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा था कि इस परिवार को किसी वायुसेना इलाके में ले जाने पर विचार किया जा रहा है।
बीफ खाने की अफवाह पर हत्या
दिल्ली से सटे यूपी में दादरी के बिसाहड़ा गांव में भीड़ ने सरताज के 50 साल के पिता की पीट-पीटकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि यह अफवाह उड़ी थी कि उसने और उसके परिवार ने गोमांस खाया और घर में रखा था। इस अफवाह के बाद गांववाले मोहम्मद अखलाक और उसके बेटे दानिश को घर से बाहर घसीटकर लाए और उन्हें ईंटों से जमकर पीटा। इस घटना में अखलाक की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
दिल्ली से सटे यूपी में दादरी के बिसाहड़ा गांव में भीड़ ने सरताज के 50 साल के पिता की पीट-पीटकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि यह अफवाह उड़ी थी कि उसने और उसके परिवार ने गोमांस खाया और घर में रखा था। इस अफवाह के बाद गांववाले मोहम्मद अखलाक और उसके बेटे दानिश को घर से बाहर घसीटकर लाए और उन्हें ईंटों से जमकर पीटा। इस घटना में अखलाक की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।