दसवीं पास इस व्यक्ति ने वह कारनामा कर दिखाया, जिससे पूरा देश हैरान

कभी-कभी कुछ लोग ऐसे कारनामे कर दिखाते हैं, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। केरल के रहने वाले एक शख्स ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है, जिसकी कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है।
दसवीं तक पढ़े केरल के डी. सदाशिवन ने 54 वर्ष की उम्र में वह कर दिखाया जिसे देख बड़े-बड़े इंजीनियर हैरान हैं क्योंकि कार के इंजन से हेलीकॉप्टर बनाना आसान नहीं है। इन दिनों केरल के रहने वाले 54 वर्षीय डी. सदाशिवन चर्चा में छाए हैं।

इसके अलावा ऑटोरिक्शा के शीशे का प्रयोग किया है। वहीं इसके अलावा इसमें लगा और बाकी सामान अपनी शॉप से लगाया है। ऐल्युमिनियम और लोहे से बना यह हेलीकॉप्टर एक महीने बाद उड़ान भरने को तैयार है। हालांकि अभी उन्हें अभी कई एजेंसियों से अनुमति लेनी है।
अपने इस अविष्कार के बारे में डी. सदाशिवन का कहना है कि वह सिर्फ दसवीं तक ही पढ़े हैं। ऐसे में एक दिन उनकी बेटी के स्कूल के प्रिंसिपल ने उनसे एक हेलीकॉप्टर का मॉडल तैयार करने को बोले। उस हेलीकॉप्टर मॉडल से बच्चों को पढ़ाना था।