
नई दिल्ली(16 सितंबर): बॉलिवुड एक्टर आमिर खान जो अपनी चर्चित फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग के लिए पंजाब गए हुए हैं। लुधियाना में फिल्म की शूटिंग चल रही है। आमिर ख़ान ने अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए। आमिर की टीम की तरफ से उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। आपको बता दें कि आमिर करीब दो महीने अपनी फिल्म के लिए पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में शूट करने वाले हैं।
पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर बन रही इस बायोपिक फिल्म में आमिर के अलावा एक्ट्रेस साक्षी तंवर, एक्टर राजकुमार राव और गौतम गुलाटी के साथ चार न्यूकमर लड़कियां भी नजर आएंगी जो फिल्म में आमिर की बेटियों के किरदार में दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।