
कोटा . कोचिंग नगरी कोटा के सबसे बड़े डांडिया महोत्सव का धमाकेदार आगाज रविवार शाम हुआ। माता की आरती से शुरू महोत्सव में पूजन-अर्चन शहर की महिला अधिकारियों ने किया। इसके बाद डांडिया संग माता के समक्ष हाथ जुड़े और फिर डांडिया खेलने के लिए हाथ खुले तो देर रात तक कोई नहीं रुका। म्यूजिक बजता रहा और कदम थिरकते रहे। माहौल ऐसा कि… जो आया वो झूमता ही रहा। सर्किल के अंदर और सर्किल के बाहर हर तरफ बस डांडिया बीट्स की धूम और समूहों में थिरकते युवक-युवतियां।