ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के 530 नए केस, 264 लोग हुए ठीक

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शहर की स्थिति बेहद खराब दौर में है। हालांकि एक अच्‍छी बात ये भी है कि अब पुराने मरीजों के ठीक होने की संख्‍या भी बढ़ रही है। शनिवार को 530 केस आए थे। शुक्रवार को आगरा में अब तक के सर्वाधिक 594 नए केस आए थे। जबकि अब भी पांच दिन पहले कराए गए टेस्‍ट की रिपोर्ट पेंडिंग ही है। अब तक कुल संक्रमित 16726 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 4136 हो गए हैं। शनिवार को पांच मौत और होने से सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 217 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 12373 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शनिवार तक 712127 लोगों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार तक 707748 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर घटकर 73.97 फीसद पर आ चुकी है। जो एक समय में 98 फीसद से अधिक थी।

24 दिन में करीब 2000 मरीजों ने दी कोरोना को मात

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। इस महीने में अभी तक करीब 2000 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। शनिवार को 264 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। गंभीर मरीज अस्पतालों में 10 से 15 दिन के इलाज के बाद ठीक होकर घर जा रहे हैं। वहीं, मामूली लक्षण वाले मरीजों को 10 दिन होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। इसके बाद कोई समस्या नहीं हो रही है तो होम आइसोलेशन समाप्त किया जा रहा है। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि 80 फीसद मरीजों में मामूली लक्षण आ रहे हैं। मरीज ठीक हो रहे हैं। अप्रैल में 24 दिन में 1954 मरीज ठीक हो चुके हैं।

निजी कोविड अस्पतालों में मरीजों को न लिखेंं अतिरिक्त इंजेक्शन और दवाएं

आइएमए के पूर्व अध्यक्ष, निजी कोविड हास्पिटल के संचालक डा रवि मोहन पचौरी का कहना है कि इस समय हर कोई परेशान हैं। ऐसे मरीज जिनका होम आइसोलेशन में इलाज हो सकता है, उन्हें भर्ती न करें। वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों को अतिरिक्त दवाएं न दें, गाइड लाइन के हिसाब से ही दवाएं दे। रेमडेसिवीर इंजेक्शन का इस्तेमाल सीमित करें। स्टेरायड सहित अन्य दवाओं के अच्छे रिजल्ट हैं। उनका प्रयोग किया जा सकता है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अप्रैल में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अप्रैल, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10739, 177 की मौत, 10428 लोग हुए ठीक।

02 अप्रैल, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10788, 178 की मौत, 10437 लोग हुए ठीक।

03 अप्रैल, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10856, 178 की मौत, 10447 लोग हुए ठीक।

04 अप्रैल, 58 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10914, 179 की मौत, 10467 लोग हुए ठीक।

05 अप्रैल, 72 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10986, 180 की मौत, 10471 लोग हुए ठीक।

06 अप्रैल, 82 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11068, 180 की मौत, 10492 लोग हुए ठीक।

07 अप्रैल, 73 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11141, 180 की मौत, 10505 लोग हुए ठीक।

08 अप्रैल, 43 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11184, 180 की मौत, 10518 लोग हुए ठीक।

09 अप्रैल, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11251, 180 की मौत, 10534 लोग हुए ठीक।

10 अप्रैल, 102 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11353, 180 की मौत, 10548 लोग हुए ठीक।

11 अप्रैल, 119 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11472, 181 की मौत, 10609 लोग हुए ठीक।

12 अप्रैल, 130 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11602, 182 की मौत, 10669 लोग हुए ठीक।

13 अप्रैल, 197 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11799, 182 की मौत, 10708 लोग हुए ठीक।

14 अप्रैल, 242 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12041, 183 की मौत, 10788 लोग हुए ठीक।

15 अप्रैल, 295 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12336, 183 की मौत, 10863 लोग हुए ठीक।

16 अप्रैल, 346 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12682, 185 की मौत, 10929 लोग हुए ठीक।

17 अप्रैल, 398 नए, कुल कोरोना संक्रमित 13080, 188 की मौत, 10986 लोग हुए ठीक।

18 अप्रैल, 448 नए, कुल कोरोना संक्रमित 13528, 192 की मौत, 11048 लोग हुए ठीक।

19 अप्रैल, 469 नए, कुल कोरोना संक्रमित 13997, 197 की मौत, 11148 लोग हुए ठीक।

20 अप्रैल, 493 नए, कुल कोरोना संक्रमित 14490, 199 की मौत, 11297 लोग हुए ठीक।

21 अप्रैल, 566 नए, कुल कोरोना संक्रमित 15056, 203 की मौत, 11442 लोग हुए ठीक।

22 अप्रैल, 546 नए, कुल कोरोना संक्रमित 15602, 208 की मौत, 11648 लोग हुए ठीक।

23 अप्रैल, 594 नए, कुल कोरोना संक्रमित 16196, 212 की मौत, 12109 लोग हुए ठीक।

24 अप्रैल, 530 नए, कुल कोरोना संक्रमित 16726, 217 की मौत, 12373 लोग हुए ठीक। 

Back to top button