माइवाढेें की बुजुर्गों के लिये श्रवण कुमार बने सपा नेता डॉ आशीष पांडेय

अयोध्या मे माइवाढा एक ऐसी जगह है जहाँ दूर-दूर से अपना घर का त्याग कर बुजुर्ग महिलायें अपने जीवन के अंतिम छड़ों मे राम नाम का जाप कर बैकुंठ जाने की उम्मीद संजोये हुए अयोध्या जी मे निवास करती है| इन बुजुर्ग महिलाओ मे कुछ तो घर से बाहर की हुई अपनो से सतायी हुई होती है जो अपने जीवन के अंतिम छडों मे अयोध्या जी मे मौजूद माइवढा को ही अपना घर और अपना संरक्षक मानती है, हो भी क्यू ना माईबड़ा मे पहुँचने पर इन बुजुर्ग महिलाओ को माईयो की उपाधि मिल जाती है| जहाँ यहाँ 80 वर्ष की धर्मादासी फलाहारी है वही दूसरी तरफ़ बेटी होने का दंश झेल रही 5 वर्ष की मांडवी को माइवढा की माईयो मे ही अपने माता पिता दिखायी देते है|

माइवाढेें की बुजुर्गों के लिये श्रवण कुमार बने सपा नेता डॉ आशीष पांडेय

अयोध्या मे मौजूद इस माइवाढे से युवा सपा नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को अपना आदर्श मानने वाले जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ आशीष पांडेय का विशेष लगाव देखने को मिलता है| सपा नेता इन निराश्रित माइयो और बच्चो को परिवार का हिस्सा मानते है और अपनी टीम जनेश्वर मिश्र युवा वाहिनी के सदस्यों के साथ माइवाढे की माईयो और बच्चो की सेवा में निरंतर लगे रहते है| कोई भी धार्मिक कार्यक्रम हो हर कार्यक्रम मे माइवढे मे डॉ आशीषपांडेय और टीम की सक्रियता बनी रहती है| 

माइवाढे की सबसे छोटी बच्ची मांडवी से रक्षाबंधन मे राखी बँधा उसकी शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी जहाँ डॉ आशीष ने ले रखी है वही माइवाढे की 80वर्षीय महंत राम जानकी दासी और उपमहंत कृष्णा दासी डॉ आशीष पांडेय को इस माइवाढे का एक अहम हिस्सा मानती है| उप महंत कृष्णादासी कहती है की डॉ आशीष पांडेय दीपु जैसे झूझारु नेता ही देश और प्रदेश को तरक्की दे सकते है| हम बुजुर्गों का उम्र के इस पड़ाव मे जब घर वाले साथ छोड़ चुके है ,डॉ आशीष पांडेय दीपु जैसे लोग हमारे दुःख दर्द को साझा कर रहे है| 

माइवाढेें की बुजुर्गों के लिये श्रवण कुमार बने सपा नेता डॉ आशीष पांडेय

वही डॉ आशीष कहते है की स्व जनेश्वर मिश्र जी ने जीवन भर असहायों के दुःख दर्द दूर करने मे अपना पूरा जीवन लगा दिया| उनके सपनों को हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी पूरा कर रहे है| मुझे और मेरी टीम जनेश्वर मिश्र युवा वाहिनी के सदस्यों को इस तरह के समाजिक कार्यों को करने के लिये प्रोत्साहन हमारे आदर्श यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से मिलता है| मुख्यमंत्री जी ने अपने कार्यकाल मे गरीबों ,बुजुर्गों असहायों के लिये अनगिनत कार्य किये है जिसमें सामाजवादी श्रवण यात्रा ,निःशुल्क चिकित्सा ,102 108 एम्बूलेंस सेवा ,समाजवादी पेंशन योजना जैसी अनगिनत योजनायें मील का पत्थर साबित हो रही है| यशस्वी मुख्यमंत्री जी से प्रेरित होकर और ऊर्जावान हो मै और मेरी टीम इन कार्यों को कर पाती है| अब तक फैजाबाद जिले मे सर्वाधिक रक्तदान करवा दर्जनों लोगों की जान बचा चुके जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ आशीष पांडेय अपने अनोखे और समाजिक कार्यों से फैजाबाद जनपद के नवजवानों की बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहे है| उनकी टीम जनेश्वर मिश्र युवा वाहिनी मे मौजूद भूपेन्द्र पांडेय ,महंत अनिल मिश्र ,अंशु सिब्बल ,फैजान अहमद ,आचार्य हनुमान प्रसाद पांडेय,रवि मेल्होत्रा ,विजय नारायण यादव ,भारती सिंह,नंदू गुप्ता ये सभी सदस्य इन समाजिक कार्यों से जुड़े होने मे गौरान्वित महसूस करते है|

Back to top button