डेविड वार्नर की हुई वापसी, इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया पलटवार को बेकरार है। सात जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए कंगारूओं ने नई योजना बनाई है। टीम के स्टार ओपनर डेविड वार्नर की वापसी हुई है तो युवा तुर्क विल पुकोवस्की बतौर सलामी बल्लेबाज उनका साथ दे सकते हैं। खराब फॉर्म से जुझ रहे कमा चलाऊ ओपनर जो बर्न्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वन-डे सीरीज के दौरान चोटिल हुए वार्नर तेजी से उभर रहे हैं, उनके अगले मैच में खेलने की उम्मीद उस वक्त तब बढ़ गई थी जब टिम पेन का बयान सामने आया था।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट की नई सनसनी विल पुकोवस्की का पहले टेस्ट में डेब्यू करना लगभग तया था, लेकिन अभ्यास मैच में सिर पर लगी गेंद ने उन्हें शुरुआती दो टेस्ट से बाहर होने में मजबूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया अभी तक इस श्रृंखला में बड़ा स्कोर नहीं बना सका है। एडिलेड टेस्ट में 191 रन बनाने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की, वहीं मेलबर्न टेस्ट में 195 और 200 रन बनाए जिसमें भारत ने उसे आठ विकेट से हराया।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्क्वॉड: टिम पेन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, मार्कस हैरिस, सीन एबॉट, मोइजेस हेनरिक्स, माइकल नसीर, जेम्स पैटिंसन, मिचेल स्वैप्सन, मैथ्यू वेड

 

 

Back to top button