डांस और योग से अरबों रुपये की मालकिन बनीं पायल

payal1_smallनई दिल्ली (19 सितंबर): स्टार्टअप क्लासपास की CEO और सह संस्थापक पायल कडकिया ने जब 2 साल पहले डांसिंग स्टार्टअप क्लासपास बनाया था, तो शायद खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि यह इतनी जल्दी इतना लोकप्रिया हो जाएगा। पायल की यह शुरुआत न्यू यॉर्क में बेहद लोकप्रिय हो रही है। यह लगभग 2700 करोड़ रुपये का हो गया है। यह फिटनेस, डांस और योग पर केंद्रित है।

यहां बता दें कि हाल ही में जारी की गई फॉर्च्यून पत्रिका की पॉवरफुल महिलाओं की सूची में भारत की पायल कडकिया का नाम शामिल हुआ है।
न्यूजर्सी में पली-बढ़ी पायल के माता-पिता भारत से शादी कर अमेरिका भाग आए थे। माता-पिता दोनों ही केमिस्ट हैं।

पायल कॉलेज की पढ़ाई के लिए एमआईटी में चुनी गईं और रिसर्च के स्तर तक पढ़ाई की। वह तब भी डांस करती थीं। एमआईटी में भी उन्होंने एक डांस ग्रुप एमआईटी चमक बना लिया था।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button