
समाजवादी पार्टी ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज अपने सात उम्मीदवारों की लिस्ट में फेरबदल किया है। इन नये प्रत्याशियों का चयन पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुआ।
बदले गए इन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने किया था। टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में हुए इस फेरबदल को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बढ़ते दबदबे में रूप में देखा जा रहा है।
सपा के इस फैसले से एक बार फिर पार्टी के अंदर की गुटबाजी सामने आ सकती है। आज बदले गए टिकटों में ज्यादातर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी नेताओं का होना इस बात का साफ इशारा है कि सपा प्रमुख मुलायाम सिंह की सुलह कराने की कोशिश विफल साबित हो चुकी है। आने वाले समय में यह चिंगारी आग का रूप ले सकती है। जिसका का खामियाजा पार्टी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।