ज्योतिषी का दावा, उत्तराखंड में दोबारा सत्ता में आएंगे हरीश रावत

bejan-daruwala_landscape_1457724690एजेंसी/उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार दोबारा आएगी वह भी पूर्ण बहुमत के साथ। यह भविष्यवाणी है ज्योतिष के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले बेजन दारुवाला और उनके पुत्र नस्तूर दारुवाला की।

अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ में भाग लेने देहरादून पहुंचे दोनों पिता-पुत्र ने अमर उजाला से हुई विशेष बातचीत में यह दावा किया। बेजन ने कहा कि हरीश रावत अच्छे व्यक्ति हैं, वह अगली बार महान व्यक्ति बनकर लौटेंगे।

बेजन दारुवाला ने कहा कि हरीश रावत वापस आ रहे हैं। वर्ष 2017 में उत्तराखंड का काफी विकास होगा। गंगा मैया साफ होगी।उन्होंने कहा कि आने वाला यह साल स्त्रियों का है। हर पद पर स्त्रियों का राज होगा। वहीं उनके बेटे और ज्योतिषविद नस्तूर दारुवाला ने कहा कि हरीश रावत के जन्म का अंक नौ है। नौ का नंबर मंगल है। मंगल की वजह से हरीश रावत गरीबी, बेरोजगारी का नाश करेंगे और खुशियां लाएंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी कुंडली में शनि है और शनि जमीन पकड़ कर चलता है। फसलों का ग्रह है। लोगों की सेवा करता है।

रावत को पार्टी वालों से ही थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता आएंगी। तमिलनाडु में जय ललिता आ रही हैं। केरल में भाजपा आएगी।

अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ में आए अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष केए दुबे पद्मेश ने कहा कि 11 अगस्त तक गुरु चंडाल योग है। इसके चलते केंद्र की मोदी सरकार को कई प्रकार की चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता लौटेंगी और भाजपा को करारा झटका मिलेगा। इस वर्ष उत्तराखंड के लिए भी कई चुनौतियां हैं। 11 अगस्त से राज्य के विकास में तेजी आएगी। मई से अगस्त के बीच दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं। इस वर्ष गर्मी भी अधिक पड़ेगी। दुबे ने कहा कि इस वर्ष देशभर में प्रकोप बढ़ेंगे।

जुलाई में रहें महिलाएं सावधान
यह वर्ष महिलाओं के लिए बेहद अच्छा है। जिस भी क्षेत्र में महिलाएं प्रयास करेंगी, उन्हें सफलता मिलेगी। इस वर्ष 14 मार्च से 7 जुलाई तक महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाएं बढ़ेंगी। खरमास की वजह से पारिवारिक कलह और झगड़े भी बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि पद्मेश इंस्टीट्यूट ऑफ वैदिक साइंसेस ने अमर उजाला के साथ देश में कई जगह ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किए हैं और सभी जगह रजिस्ट्रेशन निशुल्क रखे गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button