जिंगो क्लब पर पुलिस का छापा, 250 रईसजादें गिरफ्तार

बता दे कि जिंगो क्लब की गिनती लखनऊ के नामी क्लबों में होती है.पुलिस को शिकायत मिली कि क्लब में रोजाना शराब और हिरोइन का सेवन युवा वर्ग कर रहें है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा जहां नशे में चूर रईसजादों को किया गिरफ्तार किया है.
फिलहाल पुलिस ने क्लब को सील कर दिया है और मामलें की जांच में जुटी है कि नशे के काले कारोबार का काला धंधा कब से यहां चल रहा था.