जान ले घर में सकारात्मकता ऊर्जा के लिए कितना महवपूर्ण होता हैं शोकेस

आखिर सुंदर घर किसे बुरा लगता है, घर को खूबसूरत दिखाने के लिए तरह-तरह के शोकेस रखते हैं ताकि घर व्यवस्थित दिखे और सुंदर बना रहे। ऐसे ही आज म आपको घर सजाने का एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपका सुंदर दिखेगा और साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होगा।

आखिर कैसे हम घर को सजाकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं:

आप अपने घर में शोकेस को रखते समय समय उसकी प्रकृति का खास ध्यान रखें. जैसे लकडी से बने शोकेस घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना बेहतर माना जाता है। 

वहीं धातु से बने शोकेस के लिए पश्चिम दिशा उत्तम मानी गई है। इसी के साथ अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में नकारात्मकता का संचार न हो तो आप इसे दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें।

ये जगहें नकारात्मकता के संचार में सहायक होती है और जब यहां पर वजन में भारी शोकेस रखा जाता है तो नकारात्मकता भी घर में आने से रूकती है। 

अगर घर में शोपीस लगा रहे हैं तो सकारात्मकता के लिए आप इसकी समय पर सफाई करते रहें। इसमें कोई भी फालतू का सामान न रखें। 

Back to top button