जल्दी करे Redmi Note 8 Pro बेहद कम कीमत में खरीदने का मिल रहा है सुनेहरा मौका…

शियोमी (Xiaomi) के रेडमी नोट 8 सीरीज़ के फोन Redmi Note 8 Pro को बेहद सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. अमेज़न पर फोन ऑफर के लिए एक बैनर बनाया गया है, जहां ‘lowest price ever’ टैग लिखा है. यानी कि फोन को अब तक के सबसे कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. इस फोन की खासियत इसका 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा है. धांसू फीचर्स होने के बावजूद इस फोन की कीमत ज़्यादा नहीं है. रेडमी नोट 8 प्रो को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है, जो कि इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की है.

वहीं रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. बात करें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की तो इसकी कीमत 17,999 रुपये है.
फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 12,950 रुपये की छूट का फायदा पाया जा सकता है. इसके अलावा फोन खरीदने के लिए अगर आप bank of baroda का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 5% का इस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सेल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है. इसका डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है, और इसके फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है. गेमिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए शियोमी ने इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button