जलती हुई माचिश की तिल्ली फूंक से बुझाने वाले, जरुर जान ले जीवन में होने वाले ये नुकसान…

हम जानें अनजाने में कई गलतियां करते है जो हमें नहीं करनी चाहिए। किसी भी लक्ष्य पाने के लिए मेहनत करते रहना जरूरी होता है, लेकिन कई बार मेहनत करने पर भी कई लोग मनचाहा फल नहीं पा पाते है। ऐसे में वास्तु आपकी मदद कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान:

अग्नि को देवता माना जाता है इसलिए कभी दिए मोमबत्ती या माचिस की तीली को फूंक मार के नहीं बुझाना चाहिए और ना ही जलती हुई माचिस को पैरो से बुझाना चाहिए। 

आईने को हमेशा किचन में उत्तर की ओर लगाए। ऐसा करने से कभी भी आपके घर में अन्न की कमी नहीं होगी।

घर में और ऑफिस में भगवान गणेश की मूर्ति रखे। ऐसा करने से सफलता आपके कदम चूमेगी।

घर में एक्वेरियम रखना शुभ माना जाता है। एक़्वेरियम में हमेशा आठ गोल्डन कलर की मछलिया रखे। ऐसा करने से आपका सौभाग्य बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button