

इस संबंध में व्यापारी मुकेश गोयल ने पुलिस को शिकायत दी है कि तीन युवक उसकी दुकान पर आए और उससे कहा कि थाना प्रभारी जयभगवान का केस वापस ले ले, नहीं तो तो तुझे गोलियों से भून देंगे।
पुलिस थाने में शिकायत देने पहुंचे व्यापारी मुकेश गोयल के साथ भाजपा निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मुनीष ऐलावादी, जिला पार्षद हवा सिंह पूनिया, शिव कुमार, योगेश हनी आदि थे।
शिकायत में मुकेश गोयल ने बताया कि 6 अक्तूबर को वह अपनी कपास मंडी स्थित दुकान नंबर 11 पर बैठा हुआ था। दोपहर को करीब 12 बजे तीन युवक उसकी दुकान पर आए और कहा कि मुकेश गोयल से मिलना है। उसने कहा कि वह ही मुकेश गोयल है।
इतने में युवकों ने कहा कि थाना प्रभारी जयभगवान का केस वापस ले ले, तेरी क्या हिम्मत कि तू केस वापस नहीं लेगा। केस वापस ले ले नहीं तो तुम्हें गोलियों से भून देंगे…यह बात कहकर तीनों आरोपी युवक मौके से चले गए। उसने हिम्मत जुटाकर देखा तो तीनों युवक एक कमांडर जीप में बैठकर चले गए।
व्यापारी ने धमकी देने की पुलिस को शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है।