जमीन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए ये है राहत भरी खबर, विसंगतियां दूर करने में जुटा है निबंधन विभाग

अगले कुछ महीनों में जमीन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। निबंधन विभाग इस वर्ष जमीनों के सर्किल रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगा। फिलहाल सर्किल रेट सूची की खामियों को दूर किया जा रहा है। इसमें हाईवे और सेगमेंट रोड की दरों की विसंगतियां खत्म की जाएंगी। इससे जुड़ी सूची के भी पांच अगस्त तक आने की संभावना है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए हुए निबंधन विभाग के आलाधिकारी और जिलाधिकारी रेट बढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं हैं। जिसके बाद अब तय किया गया है कि जमीन महंगी नहीं होगी।

सेगमेंट रोड और हाइवे के रेट होंगे बराबर

सर्किल रेट सूची में शहर के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां सेगमेंट रोड का रेट कम है जबकि सामान्य रोड के रेट अधिक हैं। निबंधन विभाग ऐसी विसंगतियों को दुरुस्त करने में जुटा है। अधिकारियों के मुताबिक कुछ जगहों पर हाईवे से लगे क्षेत्रों के रेट अधिक हो गए हैं, जबकि हाइवे के रेट कम हैं। एआइजी स्टांप मनोज कुमार के मुताबिक सर्किल रेट की विसंगतियों को दूर करने पर काम चल रहा है। प्रस्तावित सूची आते ही, पांच अगस्त तक नई सूची जारी करा दी जाएगी।

Back to top button